ममता की रैली में नहीं जाएंगी मायावती, ये है कारण

19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी कोलकाता में एक मेगा रैली करने जा रही है, जिसमें सभी विपक्ष पार्टियों को न्योता भेजा गया है. इस बात का घोषणा ममता बनर्जी ने खुद की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां विपक्षी दलों का अच्छा खास जमावड़ा होगा. वहीं इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल नहीं होंगी. ऐसे में वो क्या कारण हैं जिनके चलते वो इस रैली में शामिल नहीं होंगी? चलिए जानते हैं.

इन नेताओं को न्योता, मायावती का नाम गायब

सीएम ममता बनर्जी ने उन नेताओं के नाम बताए जो रैली में शामिल होंगे. उनमें स्टालिन, शरद यादव, फारूक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, एन. चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, एचडी कुमारस्वामी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट में से मायावती का नाम गायब है. हालांकि, इस लिस्ट में नाम तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी नहीं है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन इस रैली में जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार से RSS नाराज, भैयाजी जोशी बोले- 2025 में बनेगा राम मंदिर

मायावती के न जाने का ये हो सकता है कारण

मायावती के इस रैली में शामिल न होने के पीछे राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि बीएसपी का कैडर वहां पर मजबूत नहीं है. पश्चिम बंगाल से न तो पार्टी का कोई सांस है और न ही कोई विधायक. वहीं माना ये भी जा रहा है कि इसके पीछे एक ये भी कारण है कि मायावती का नाम पीएम दावेदार के रूप में सामने आ चुका है. ऐसे में वो कई मायनों में ममता बनर्जी से भारी नजर आती है और इस लिहाज से ममता के मंच पर मायावती का जाना सियासी समीकरण में कहीं से भी फिट नहीं बैठती.

Previous articleNSA अजीत डोभाल के बेटे की कंपनी में टैक्स हेवन को लेकर बवाल, कांग्रेस ने करार दी‘डी-कंपनी’
Next articleIND vs AUS: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर विराट सेना