IND vs AUS: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर विराट सेना

इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दौर में है. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है. भारत इस वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है, लिहाजा शुक्रवार का आखिरी वनडे मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल वनडे मैच जैसा है. जो भी टीम इस वनडे मैच को जीतेगी वो इस सीरीज को भी जीत जाएगी. वहीं खबर लिखे जाने तक मैच शुरू हो चुका था और भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

आपको बता दें कि भारत ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हरा दिया है. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है. इससे पहले टी-20 सीरीज में भी भारत ने सीरीज ड्रॉ करवाई थी. लिहाजा इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब अगर भारत का वनडे मैच जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लेती है तो टेस्ट और वनडे सीरीज एक साथ जीतने का इतिहास भारतीय टीम पहली बार रचेगी.

ये भी पढ़ें: मैच में देखने को मिली अंपायर की गलती, ओवर की 7वीं गेंद पर आउट हुआ बल्लेबाज

इससे पहले भारत ने एक भी किसी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है. भारत ने 1985 में विश्व चैम्पियन और 2008 की सीबी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौर पर भारत को 2016 में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी. इस बार संभावनाएं अलग हैं। इस बार 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है. अगर कल का मैच भारत जीत जाती है तो पहली बार भारतीय टीम बिना किसी भी सीरीज को गवाएं भारत वापस लौटेगी.

भारतीय टीम ने इस बार तीनों फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टी-20 सीरीज में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज जीतने वाली थी लेकिन बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया और सीरीज ड्रॉ हो गई. उसके बाद टेस्ट सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 3-1 से सीरीज में जीत दर्ज की. अब वनडे सीरीज में भी भारत ने पहले मैच में हार और दूसरे मैच में जीत हासिल की है. अब सभी को आखिरी मैच का इंतजार है.

Previous articleममता की रैली में नहीं जाएंगी मायावती, ये है कारण
Next articleमोदी सरकार से RSS नाराज, भैयाजी जोशी बोले- 2025 में बनेगा राम मंदिर