भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा के बाहर एक शख्स ने पुलिस की नाक में दम कर दिया. इस आदमी ने खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताते हुए जमकर हंगामा किया. उनसे कहा कि मेरी बाद सीएम से कराई जाएं. लेकिन ट्रेफिक पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसकी बात भी नहीं कराई. आरोप है कि उसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी.
आपको बता दें, न्यूज एजेंसी ANI ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उस व्यक्ति के साथ दो महिलाएं भी दिख रही हैं. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, इस मामले में कानून अपना काम करेगा.
#WATCH: Man claiming to be a brother in law of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan created ruckus near Vidhan Sabha in Bhopal, when stopped by Police over a traffic violation.(23.8.18.) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/AQ057y7fGI
— ANI (@ANI) August 24, 2018
मामला गुरुवार का है जब ट्रैफिक पुलिस इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर राजेंद्र चौहान नाम के एक आदमी की कार को रोक लिया और कागजात मांगे. पुलिस तो बस अपनी ड्यूटी कर रही थी लेकिन राजेंद्र ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए सीएम का जीजा होने की धमकी दे डाली,
ये भी पढ़ें- गॉडमैन टू टाइकून: ऐसा क्या है इस किताब में जिससे रामदेव इतना घबरा रहे हैं!
‘सीएम साहब इनके साले हैं.‘
राजेंद्र ने इस दौरान पुलिसवालों से धमकी भरे अंदाज में कहा, ‘जेल पहुंचा देना, और क्या करोगे. अंग्रेजी न बोलो, बोल रहे हैं आपको. मेरा साला है मुख्यमंत्री, तुम क्या समझते हो अपने आप को.’ राजेंद्र के साथ दो महिलाओं को भी पुलिस को धमकाते हुए नजर आईं. एक महिला ने तो अपना फोन लगाते हुए पुलिसवालों से बात करने को कहा. महिला ने कहा, ‘सीएम साहब इनके साले हैं.’
सीएम शिवराज बोले- मेरी करोड़ों बहनें हैं
जब मीडिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस घटना को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा है कि मध्य प्रदेश में मेरी करोड़ों बहनें हैं और मैं बहुत से लोगों का साला हूं. कानून अपना काम करेगा.’ मीडिया खबरों मुताबिक पुलिस ने आरोपी राजेंद्र चौहान को 3000 रुपये का चालान भेजा है.