Tuesday, April 1, 2025

डिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा, पेड़ पर चढ़ा युवक

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के घर के सामने एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां पर अलीगढ़ से आया एक युवक अपनी मांगें मनवाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. युवक का नाम सत्य प्रकाश है और वो जमीन के एक विवाद से परेशान है. युवक का आरोप है कि उसे अपनी कमर्शियल जमीन कम दामों पर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. युवक अलीगढ़ जिला प्रशासन के रवैये से भी नाराज दिखा. उसका आरोप है कि सारी गड़बड़ी अलीगढ़ जिला प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है.

काफी मशक्कत के बाद नीचे उतरा युवक

गले में गमछा डालकर युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा. मौके पर क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा समेत कई पुलिसवाले पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा जा सका. मामला डिप्टी सीएम के घर के ठीक सामने का था इसलिए युवक के पेड़ से नीचे आने के बाद ही आलाधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles