बॉलीवुड को भाया उत्तराखण्ड, फ़िल्म ” मरने भी दो यारो” की शूटिंग तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुरू

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है की यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी खींचे चले आते हैं. और अब तो प्रदेश की खूबसूरती सुनहरे परदे पर भी कई बार छा चुकी है. जी हां, बत्ती गुल मीटर चालू फ़िल्म की शूटिंग के बाद अब बॉलीवुड की एक और फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में इन दिनों हो रही है.

बता दें कि कश्मीरा शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म “मरने भी दो यारों” की शूटिंग तीर्थनगरी ऋषिकेश के रामझूला गंगा घाट पर हो रही है.इस फ़िल्म में ना सिर्फ यहां की खूबसूरती दिखेगी बल्कि प्रदेश का ही युवा कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेगा.रुड़की के रहने वाले नवोदित कलाकार ऋषभ चौहान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके पिता का अभिनय मशहूर सिने अभिनेता किरण कुमार कर रहे हैं.

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए किरण कुमार ने बताया कि ये फिल्म कॉमेडी और इमोशनल है. उन्होंने कहा कि फिल्म निश्चित तौर पर दर्शकों को पसंद आएगी.देवभूमि के बारे में बात करते हुए अभिनेता किरण कुमार ने कहा कि उत्तराखंड उन्हें बेहद पसंद आया. यहां आकर मन को बहुत शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में काम करने का अलग ही मजा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री का रुख उत्तराखंड की ओर हुआ है निश्चित तौर से प्रदेश को इसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर फिल्मकारों को उत्तराखंड में शूटिंग करने पर रियायतें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Previous articleअखिलेश का योगी पर हमला, बीजेपी सरकार में कई फर्जी एनकाउंटर, इनसे और क्या उम्मीद करें
Next articleडिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा, पेड़ पर चढ़ा युवक