तिहाड़ में ही मनाएंगे मनीष सिसोदिया होली , 20 मार्च तक बढ़ी रिमांड

Manish Sisodia
Manish Sisodia:  आबकारी घोटाला मामले में अरेस्ट दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी  के नेता मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की स्पेशल कोर्ट  राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मनीष  सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया। तीन दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद CBI ने उन्हें अदालत में हाजिर किया था। अदालत से राहत नहीं मिलने की वजह से डिप्टी सीएम की होली अब तिहाड़  जेल में बीतेगी।
गौरतलब है कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बीते  26 फरवरी को हुई थी। इसके बाद से वह CBI की रिमांड में चल रहे थे। CBI ने इस बार अदालत  से डिप्टी सीएम को जुडिशियल कस्टडी में भेजे जाने के लिए कहा।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि आगे आवश्कता पड़ने पर वह आप नेता की पुलिस हिरासत मांग सकती है। CBI का कहना है कि बेल पर रिहा होने पर सिसोदिया गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और जांच में अभी भी वह पूरी तरह से उसका सहयोग नहीं कर रहे हैं।
Previous articleदिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया ऐसा डांस, देखकर आपके भी उड़जाएंगे होश
Next articleUP के शख्स को दुबई में पाकिस्तानियों ने बनाया बंधक, मदद की लगाई गुहार