Monday, March 31, 2025

मथुराः राजधानी एक्‍सप्रेस की चपेट में आए 7 लोग, 2 की दर्दनाक मौत

मथुराः यूपी के मथुरा में कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भयानक हादसा हो गया. यहां 7 लोग राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबित, कुछ यात्री स्टेशन पर एक प्‍लेटफॉर्म से दूसरे प्‍लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए पटरियों का इस्तेमाल कर रहे थे. जिस समय वह रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे ठीक उसी समय अचानक राजधानी एक्सप्रेस आ गई और यात्री उसकी चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें-  एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर अखिलेश फूकेंगे चुनावी बिगुल, नोटबंदी का ‘खजांची’ दिखाएगा हरी झंडी

हादसे के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच गई. हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यात्रियों का कहना है कि, रेलवे की ओर से ट्रेन आने की सूचना नहीं दी गई थी. रेलवे की इस बड़ी लापरवाही के कारण यात्रियों में खासे नाराज हैं.

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, वेश्या से की शिवराज की तुलना !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles