मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब पिता बनने पर पुरुषों को भी मिलेगी 730 दिनों की छुट्टी

केंद्र की मोदी सरकार ने सिंगल पेरेंट्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के फैसले के बाद अब से पुरुष कर्मचारियों को भी बच्चों की देखभाल करने के लिए 730 दिनों का अवकाश मिलेगा. इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अभी तक यह अवकाश सिर्फ महिला कर्मचारियों को ही मिलता है.

ये भी पढ़े – रोटी के लिए खूनी संघर्ष, 19 की मौत 219 घायल

सरकार के इस कदम का फायदा सभी पुरूष कर्मचारियों को नहीं निलेगा. यह फायदा उन पुरुष कर्माचारियों को मिलेगा जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है या फिर जो तलाक शुदा है, या फिर जो अविवाहित है. इसका फायदा उन पुरुष कर्मचारियों को मिलेगा जिनके बच्चों की उम्र 18 साल के कम है.

ये भी पढ़े – 3 तलाक बिल: राज्यसभा का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगी मोदी सरकार? 

सरकार ऐसे कर्मचारियों को एक साल की पूरी सैलरी देगी. साथ ही अगले साल 80 फीसदी सैलरी देगी. आपको बता दें, अभी तक सिर्फ महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव(सीसीएल) मिलती थी. वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को 26 हफ्ते की छूट मिलती है.

Previous articleOMG! जब भाषण देने उठे केजरीवाल, खांसने लगे BJP कार्यकर्ता
Next articleउत्तराखंड – कर्णप्रयाग में छात्रा के साथ दुष्कर्म, गुस्साई भीड़ ने किया हाईवे जाम