Friday, April 4, 2025

हर किसी की पहली पसंद बन चुके हैं मोदी, इसलिए फिर बनेगी भाजपा सरकार: योगी

ललितपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद लोक कल्याणकारी कार्यों को अगर किसी ने भी ईमानदारी से किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी जी देश के हर किसी की पहली पसंद बन चुके हैं, हर कोई देश में फिर से मोदी सरकार बनाना चाहता है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर के गिन्नौट बाग में आयोजित जनसभा में कहा कि पांच वर्षों में ऐसा काम किया गया है जिससे लोगों में मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साह है। 12.5 करोड़ सीमांत और लघु किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम इन पांच वर्षों में किया गया।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के काल में बुंदेलखंड को बिजली नहीं मिलती थी, बिजली नहीं देने के पीछे उनकी डकैती की मंशा थी। हमारी सरकार में बुंदेलखंड में लगातार बिजली मिल रही है, आने वाले समय में बिजली की व्यवस्था और भी सुधरने वाली है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं हैं वहीं दूसरी तरफ विभाजनकारी मंशा लेकर सपा-बसपा का गठबंंधन है।

टिकट नहीं मिला तो BJP सांसद उदित राज ने छोड़ी ‘चौकीदारी’, फिर से बने डॉक्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समग्र बुंदेलखंड को ध्यान में रखते हुए नौ हजार करोड़ से पाइप लाइन पेयजल परियोजनाओं से जोड़ने की कोशिश की है। हाईवे हो, एक्सप्रेस-वे हो, रेलवे लाइन हो, एयर-वे हो या बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम हो प्रधानमंत्री मोदी ने सबको जोड़ने की कोशिश की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सदन शाह मजार के मैदान में उतरा। जहां से वह अपने तय कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए सीधे शहर के प्रसिद्ध तुवन मंदिर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने हनुमान जी की दर्शन पूजन किया। जनपद में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होगा। 2014 में इस संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार उमा भारती ने जीत दर्ज की थी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles