अब बिना किसी कीमत के संशोधित होगा वोटर कार्ड

लगातार बढ़ रहे वोटर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खबर कुछ ऐसी है कि वोटर कार्ड में गलत जानकारी प्रिंट होने पर वह उसको बिना किसी लागत के संशोधित करवा सकते हैं. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. इस काम के लिए अब आपको कोई भी शुल्कि देना नहीं पड़ेगा. बस आपको करनी होगी थोड़ी सी मेहनत सेंटर तक पहुंचने की.

ऐसी मिली है जानकारी

इस क्रम में जानकारी मिली है कि चुनाव के बाद अभियान चलाकर इस तरह की गलतियों को सुधारा जाएगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों वोटर कार्ड में गलतियों का एक बड़ा मामला सामने आया था. उसके बाद कानपुर आए चीफ इल्कोट्रोरल ऑफिसर एल वेंकटेश्वर लू ने मामले को संज्ञान में लिया और फ्री में वोटर कार्ड बदलने के निर्देश डीएम को दिए.

फीस देने की जरूरत नहीं

आपको बता दें कि वोटर कार्ड में बदलाव के लिए डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता है. इसके लिए 25 रुपए की फीस भी ली जाती है, लेकिन अब इस तरह की कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं होगी. डुप्लीकेट वोटर कार्ड में गलतियों को सही कर वापस वोटर को वोटर कार्ड दिया जाएगा. इलेक्शन के बाद वोटर कार्ड में गलतियों को सुधारा जाएगा.

Previous articleटिकट नहीं मिला तो BJP सांसद उदित राज ने छोड़ी ‘चौकीदारी’, फिर से बने डॉक्टर
Next articleहर किसी की पहली पसंद बन चुके हैं मोदी, इसलिए फिर बनेगी भाजपा सरकार: योगी