राम मंदिर पर बोले भागवत, सरकार जल्द लाए राम मंदिर निर्माण के लिए कानून

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में धर्मसभा आयोजित की गई तो वहीं दूसरी तरफ नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत विश्व हिंदू परिषद की हुंकार रैली में बोल रहे थे.

मोहन भागवत ने हुंकार रैली में कहा कि राम मंदिर मामले पर सरकार को कानून लाना चाहिए. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसी वजह से राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़े : स्वामी भद्राचार्य ने आश्वासन दिया और माहौल बनाकर खत्म हो गयी धर्मसभा

‘न्याय में देरी अन्याय के बराबर’

मोहन भागवत ने मंदिर मामले में हो रही देरी के बारे में कहा कि न्याय में देरी भी अन्याय के बराबर है. उन्होंने कहा कि,मामला अभी कोर्ट में है. फैसला जल्द से जल्द आ जाना चाहिए था. यह साबित हो चुका है कि वहां पर मंदिर ही था. सुप्रीम कोर्ट इस केस को प्राथमिकता से नहीं देख रहा है. न्याय में देरी अन्याय के समान ही है.

‘सरकार जल्द लाए राम मंदिर पर कानून’

ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता ने पूछा मोदी के पिता का नाम, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

संघ प्रमुख ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की प्राथमिकताओं में यह मुद्दा नहीं है तो सरकार को इस मुद्दे पर कानून लाना चाहिए जो उचित होगा. उन्होंने कहा कि, अगर किसी कारण अपनी व्यस्तता के कारण या पता नहीं, अपने समाज की संवेदना को न जानने के कारण न्यायलय की प्राथमिकता नहीं है, तो सरकार सोचे की मंदिर को बनाने के लिए कानून कैसे आ सकता है. और सीघ्र ही इस कानून को लाए. यही उचित है.

Previous articleजानिए कैसे पहुंचते हैं अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने
Next articleअयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत रमेश दास का निधन, कई महीनों से थे बीमार