राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन (Lockdown) में इंसान घरों में क्या कैद हुए, जानवरों की ही मानों मौज हो गई है। जब मर्जी निकल पड़ते हैं सैर के लिए। कभी मॉल के बाहर, तो कभी सड़कों पर झुंड के झुंड। सूनी पड़ी सड़कों को देखकर मानों ये इतने खुश हैं कि इसी की पार्टी करने निकल पड़ते हैं। अब इन वानर महाराज को भी देख लीजिए, सड़के सूनी थी, एटीएम भी खाली पड़ा था, तो पहुंच गए अंदर और शुरू कर दी अपनी शरारतें। इस बंदर ने एटीएम के अंदर जमकर तोड़-फोड़ की। यही नहीं बंदर ने एटीएम मशीन को इस तरह खोल डाला जैसी कोई इंजीनियर मशीन की जांच करने आया हो। खैर ये सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। ये घटना दिल्ली के साउथ एवन्यू इलाके के एक एटीएम की है। जिस एटीएम में बंदर (Monkey damages ATM) ने तबाही मचाई है, वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है।
अब इस बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एटीएम के पुर्जे-पुर्जे ढीले करने वाले इस बंदर का वीडियो खुद दिल्ली पुलिस ने भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सूने पड़े एटीएम में बंदर घुसता और फिर मशीन के ऊपर चढ़कर बैठ जाता है। जमकर मशीन पर अपनी ताकत आजमाता है और ऐसा करने से मशीन के सामने वाला हिस्सा झूलने लग जाता है। जमकर एटीएम मशीन की खींचातानी करता है। आप भी देखिए ये वीडियो
#WATCH A monkey damages an ATM of State Bank of India in South Avenue area of Delhi. (Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/pZunh3h7Sy
— ANI (@ANI) May 6, 2020
अब ये समझना मुश्किल है कि ये बंदर मशीन के साथ खेल रहा था या फिर किसी चीज का गुस्सा निकाल रहा था। मशीन में तोड़फोड़ के बाद ये नीचे उतर आता है और कुछ खोजता है। फिर उसके काम का कुछ मिलना नहीं है, तो ये धीरे से सबकुछ तबाह करके एटीएम से बाहर निकल आते हैं। 41 सेकेंड के ये वीडियो को हजारों की संख्या में देखा जा चुका है।
वीडियो को लेकर फनी कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फनी कमेंट्स भी हो रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ इसे शराब की दुकान की लाइन में लगना है, इसलिए पैसों का इंतजाम कर रहा है।’ एक लिखता है, ‘भाई को शॉपिंग करनी है, कैश मंगता है। एक यूजर तो ये लिखता है- ये बंदर पिछले जन्म में पक्का एटीएम चोर रहा होगा। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में ऐसे कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आए हैं।