मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश सरकार इस सम्मेलन से भारी मात्रा में निवेश और नवजवानों को रोजगार मिलने की संभावना जता रही है।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लकेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज सुबह लगभग 11:10 बजे, मैं इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी टिप्पणी साझा करूंगा। यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश के विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा।”
"At around 11:10am today, I will be sharing my remarks at the Invest Madhya Pradesh – Global Investors Summit 2023 via video conferencing. This Summit will showcase the diverse investment opportunities in Madhya Pradesh," tweets PM Modi pic.twitter.com/FouxIteSJH
— ANI (@ANI) January 11, 2023
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर घरेलू निवेशकों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के निवेशकों में गजब का उत्साह है। मुझे लगता है कि हमारे प्रयास रंग लाएंगे। मुझे 2026 तक एमपी को 550 बिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी बनाना है और मुझे विश्वास है कि निवेश सम्मेलन इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
सिंह ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट वास्तव में ग्लोबल है। 82 देशों के प्रतिनिधि – 10 भागीदार देश, 2 देशों के राष्ट्रपति और विभिन्न देशों के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। व्यापार और उद्योग से कई इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन, 5000 से ज्यादा उद्योगपति और 70 बड़े औद्योगिक घराने भी हैं।