पंजाब पुलिस पीटीआई मेंबर्स के घरों में घुसकर की जा रही है तोड़फोड़: इमरान खान

पंजाब पुलिस  पीटीआई मेंबर्स के घरों में घुसकर की जा रही है तोड़फोड़: इमरान खान

पाकिस्तान  के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब से पीएम पद की कुर्सी गंवाई है, तभी से उन्होंने देश के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ और पाकिस्तान की आर्मी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इससे आर्मी के साथ ही देश की सरकार भी पूरी तरह उनके खिलाफ हो गई। इससे इमरान की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ गई और अभी भी उन्हें मुश्किलों से छुटकारा नहीं मिल रहा है। भले ही इमरान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाई कोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत दे दी, पर इसके बावजूद इमरान की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ ही रही हैं। इमरान के साथ उनकी पार्टी PTI के मेंबर्स को भी राहत नहीं है।

इमरान ने हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “पंजाब पुलिस ने पीटीआई के मेंबर्स के खिलाफ दहशत का एक दौर शुरू कर दिया है। उन्होंने सभ्यता के सभी मानदंडों को तोड़ने के अलावा सभ्य लोगों और कानून का पालन करने वाले नागरिकों को आतंक के दम पर डराने की कोशिश की है जो कायरता की पराकाष्ठा है। पंजाब की पुलिस हथियारों के साथ उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर रही है।”
इमरान ने अपने ट्वीट में कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं। इन फोटोज़ में उनकी पार्टी के एक मेंबर के घर के अंदर हुई तोड़फोड़ की की झलक दिखाई दे रही है। फोटोज़ से साफ है कि घर में घुसकर बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई है जिससे घर के सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। और ये फोटोज़ तो सिर्फ एक पीटीआई मेंबर के घर की हैं। इमरान के अनुसार पंजाब पुलिस पीटीआई के कई मेंबर्स के खिलाफ दहशतभरा एक्शन ले रही है।
Previous articleनेहरू मेमोरियल का नया नाम हुआ पीएम मेमोरियल, कांग्रेस ने जताया ऐतराज
Next articleसंघ लोकसेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन