संघ लोकसेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

संघ लोकसेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती निकला गई है। यह सभी पद मेडिकल क्षेत्र के हैं। इसमें शामिल होने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी पदों के आगे आवेदन की लिंक दी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून निर्धारित की गई है। यह सभी पद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत है।

इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट ग्रेड- III (माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी) के 26 पद, विशेषज्ञ ग्रेड- III (पैथोलॉजी) के 15 पद, असिस्टेंट सर्जन/मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, खान मंत्रालय में वरिष्ठ सहायक नियंत्रक के 2 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (एनाटॉमी) के 6 पद, सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता (सामुदायिक चिकित्सा) के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी) के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (स्त्री रोग एवं प्रसूति) के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका) के 8 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (होम्योपैथिक फार्मेसी) के 5 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (ऑर्गन ऑफ मेडिसिन) के 9 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (चिकित्सा का अभ्यास) के 7 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (बायोकेमिस्ट्री सहित फिजियोलॉजी) के 5 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी) के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (रिपर्टरी) के 8 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (सर्जरी) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड -III, असिस्टेंट सर्जन/ मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत कुल 113 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2023 है। आवेदक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Previous articleपंजाब पुलिस पीटीआई मेंबर्स के घरों में घुसकर की जा रही है तोड़फोड़: इमरान खान
Next articleउत्तराखंड में कुवी टेक्नोलॉजी सर्विस ने मनाया अपनी सफलता का जश्न