मुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक , गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हैं एडमिट, दुआओं का दौर शुरू

Mulayam Singh Yadav health: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य बिगड़ने के पश्चात उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा हैं, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं है। उनका उपचार विशेषज्ञों की एक व्यापक दल  द्वारा किया जा रहा है। मुलायम सिंह 24 घंटे चिकित्सकों की टीम की देख रेख  में हैं। उधर, मुलायम सिंह यादव के समर्थक  उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनका नेता शीघ्र स्वस्थ होकर उनके बीच आ जाए।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य लगभग तीन वर्ष से गड़बड़ चल रहा  है। वह महीने में कभी दो बार तो कभी एक बार जांच के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होते रहे हैं। लेकिन, अगस्त महीने से उनकी सेहत में लगातार गिरावट हुई है।
मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी परेशानी बताई जाती है। इस वजह से वह लगातार मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की देख रेख में रहते हैं। लखनऊ रहने पर किसी तरह की परेशानी होने पर यहां के अस्पताल में दिखाते हैं। इससे पूर्व उन्हें 15 जून को मेदांता में दाखिल कराया गया था।
 जहां रुटीन चेकअप  के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके पश्चात से लगातार उन्हें किसी न किसी तरह की परेशानी बनी रही। उनकी पत्नी साधना गुप्ता के देहांत के बाद उन्हें कई तरह की अन्य समस्याएं भी हो गई थीं। इस कारण से वह ज्यादातर समय दिल्ली में बिता रहे हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles