Uttarakhand: राजनाथ सिंह का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा,चीन बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाएंगे विजयदशमी

Uttarakhand: राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा,चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दशहरे का त्योहार

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व ITBP के सैनिकों के साथ दशहरा का त्योहार मनाएंगे। इस मौके पर वह सेना के शस्त्र पूजन आयोजन में भी शामिल होंगे । उनका बदरीनाथ दर्शन का भी प्रोग्राम है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों ने रक्षामंत्री के दौरे की जानकारी दी है। अपने दो दिन की  यात्रा पर रक्षामंत्री मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर उनका  जोरदार स्वागत करेंगे। यहां से राजनाथ सिंह  देहरादून में सेना से जुड़े एक आयोजन में हिस्सा लेंगे।

वह गढ़ी कैंट स्थित सेना के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को वह प्रातः  बदरीधाम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। उनका चमोली जनपद के माणा से चीन बार्डर पर सेना की रताकोण पोस्ट पर जवानों के साथ दशहरा का पर्व मनाने का कार्यक्रम है । वहां से लौटकर वह जौलीग्रांट हवाईअड्डा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous articleमुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक , गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हैं एडमिट, दुआओं का दौर शुरू
Next article108 एमपी कैमरा के साथ आ रहा है मोटोरोला का ये हैंडसेट ,प्राइज 19 हजार से कम ,इस डेट से होगी विक्री