मुंबईः क्रिस्टल टावर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, 16 जख्मी

मुंबईः मुंबई के पारेल इलाके की क्रिस्टल टावर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग क्रिस्टल टावर की 13वीं मंजिल पर लगी है. टावर की यह मंजिल पूरी तरह से रेजिडेंशियल है. इस भीषण आग को भुजाने के लिए मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं.

आपको बता दें कि, क्रिस्टल टावर, मुंबई के पारेल इलाके में बना मशहूर हिंदमाता सिनेमा के पास मौजूद है. क्रिस्टिल टावर में फंसे लोगों को क्रेन के जरिए निकाला जा रहा है. अभी तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 16 इस आग जख्मी हैं. जिनको इलाज के लिए केईएम अस्पताल में ले जाया गया है.


मुंबई के अलावा नई दिल्ली में भी बुधवार को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. यह आग दिल्ली के पहाड़गंज के चुना मंडी चार मंजिला इमारत में लगी है. इमारत में आग लगने के बाद लोगों ने ऊपर से ही छलांग लगा दी.

बताया जा रहा है कि, जिस इमारत में आग लगी है उसके नीचे की दो मंजिल को बतौर गोदाम इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि ऊपरी मंजिल में लोग रहते थे, इस आग को भुजाने के लिए  करीब 8 गाड़ियां जुटी हैं.

Previous articleउत्तर प्रदेश: मुठभेड़ से जुड़े 20 मामलों में दायर की गई एक जैसी एफआईआर!
Next articleजम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी और एसपीओ की हत्या के साथ हुई ईद की सुबह