पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया. यहां मोदी ने पुणे में प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया.
Mumbai, Thane and the surrounding regions play a crucial role in India’s progress. The Central and Maharashtra Government are taking many steps for the growth of these places.
Today, laid the foundation stones for projects worth Rs. 33,000 crore, including 2 Metro Lines. pic.twitter.com/E4AXYPKxbY
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
महाराष्ट्र को मोदी की सौगात
सुबह मुंबई पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे और उसके बाद राजभव में एक किताब टाइमलेस लक्ष्मण का विमोचन भी किया. वहीं इसके बाद ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग पांच और दहीसर मीरा भयंटर मेट्रो रेलमार्ग नौ का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. साथ ही नवी मंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी पीएम मोदी ने शुभारंभ किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है.
Work on the Pune Metro is moving at a quick pace and this augurs well for the people of Pune and surrounding areas. pic.twitter.com/G0s19yZ1mH
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018