NDA में नई बगावत, पासवान के बिगड़े सुर

तीनों राज्यों में हार से अभी बीजेपी ठीक तरह से उभरी भी नहीं है कि उनके सामने एक और मुश्किल खड़ी हो सकती है. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा के NDA से अलग होने के बाद  अब एनडीए के घटक दल लोकजनशक्ति पार्टी ने भी इशारा दिया है कि अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बीजेपी गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें.

पासवान में अपने ट्वीट में ये साफ कहा कि गठबंधन की सीटों को लेकर वो कई बार बीजेपी के नेताओं से मुलाकत कर चुके हैं, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. पासवान ने साफ कहा कि अगर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.

लोकसभा चुनाव से पहले लोकजनशक्ति पार्टी सीटों पर स्थिति साफ कर लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कह चुके हैं कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. ऐसे में लोकजनशक्ति पार्टी के लिए सीटें कम होना तय है.

Previous articleमहाराष्ट्र को पीएम मोदी ने दी 41 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
Next articleसिर्फ 35 लाख किसानों का कमलनाथ ने किया बेड़ा पार, 2.65 करोड़ का क्या