आम जनता को GST पर मोदी देंगे बड़ी राहत!

पीएम नरेंद्र मोदी GST में बड़ी राहत देने की तैयारी में है. पीएम मोदी का कहना है कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के GST स्लैब में लाना है. साथ ही पीएम ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वालों और भगोड़ों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. पीएम मोदी ने कहा कि ‘GST से पहले पंजीकृत उद्योगों की संख्या 65 लाख थी, जिसमें अब 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है. आज GST प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशाम में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है.’

ये भी पढ़ें: सिर्फ 35 लाख किसानों का कमलनाथ ने किया बेड़ा पार, 2.65 करोड़ का क्या

चुकाना होगा बैंकों का पैसा

वहीं मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आर्थिक भगोड़ों और बैंकों के डिफाल्टर्स को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर दिवाला एवं दिवालियापन संहिता 2016, भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 समेत अन्य कानून प्रक्रिया के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीएम ने कहा कि ‘4 साल पहले किसने सोचा था कि अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले के मुख्य संदिग्ध क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जाएगा.’ पीएम मोदी ने मुंबई में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि ‘पहले जब कंपनियां कर्ज नहीं चुका पाती थी तो कुछ नहीं होता था. उनके पास खास परिवार का सुरक्षा चक्र था. आईबीसी के साथ ये खत्म हो गया है.’

ये भी पढ़ें: NDA में नई बगावत, पासवान के बिगड़े सुर

अर्थव्यवस्था बनने की तरफ पहला कदम

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पिछले पांच सालों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की तरफ पहला कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि देश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 142 से 77 पर आ जाएगा. भारत टॉप 50 में आने की तरफ तेज गति से कदम रख रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles