Tuesday, April 1, 2025

मोदी सरकार के इस फैसले की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की तारीफ

नई दिल्ली: भले ही राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ “चौकीदार चोर है” का नारा लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच उनकी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. जो कि राहुल गांधी के लिए चिंतनीय विषय हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सज्जन कुमार ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

दरअसल, जिस मामले पर थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है वो डोकलाम मुद्दा है. थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की विदेश मामलों की समिति ने बीते साल डोकलाम में चीन के मुकाबले अड़े रहने पर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई है.

संसदीय समिति ने रिपोर्ट में लिखा है कि चीन एकतरफा तरीक़े से डोकलाम में भारत, भूटान त्रिकोणीय इलाके में यथास्थिति बदलने की कोशिश में था, लेकिन भारत सरकार ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे. शशि थरूर के दस्तखत वाली रिपोर्ट के मुताबिक, डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन के बीच 13 दौर की बातचीत हुई, इस 13 दौर की बातचीत के बाद चीन ने अपने कदम वापस ले लिए. हालांकि, वहां चीन का माल-असबाब अभी भी रखे होने पर समिति ने चिंता जरूर जताई है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल जारी, पीएम मोदी के कार्यक्रम का बायकॉट

गौरतलब, है कि डोकलाम का मसला जब गरमाया हुआ था, उसी वक्त राहुल गांधी ने बहन प्रियंका वाड्रा के साथ जाकर चीन के राजदूत से मुलाकात की थी, जिसे लेकर बीजेपी ने उन्हें घेरा था और इस मुलाकात पर सवाल उठाए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles