पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज जाने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि उनका गला काफी खराब हो चुका है. वहीं डॉक्टरों ने उन्हें 3 से 5 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. दरअसल, गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले 17 दिन तक सिद्धू चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने एक के बाद एक 70 से ज्यादा बैठकें की.
Punjab’s Local Government, Tourism and Cultural Affairs Minister Navjot Singh Sidhu has been advised complete rest for three to five days as he was “on the brink of losing his voice.”
Read @ANI story | https://t.co/ZYEu0FTvbG pic.twitter.com/cjwErwQUOD
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2018