Nepal Politics: नेपाली संसद में पुष्प कमल दहल को मिला प्रचंड बहुमत, सिर्फ 2 सांसदों ने विपक्ष में किया मतदान

0
Nepal Politics: नेपाली संसद में पुष्प कमल दहल ने को मिला प्रचंड बहुमत, सिर्फ 2 सांसदों ने विपक्ष में किया मतदान
Nepal Politics: नेपाल के नए पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने मंगलवार यानी 10 जनवरी को  275 सदस्यीय संसद में 268 मत हासिल कर विश्वास मत प्राप्त कर लिया. नेपाल की पार्लियामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्राइम मिनिस्टर को विभिन्न पॉलिटिकल पार्टियों से इतना भारी समर्थन प्राप्त हुआ है. विश्वास मत पर मतदान के दौरान केवल दो सांसदों ने प्रचंड के खिलाफ वोटिंग की. पार्लियामेंट में फिलहाल 12 दल हैं, जिनमें से 10 ने प्रचंड को अपना समर्थन दिया
सदन में सबसे बड़ा दल नेपाली कांग्रेस समेत अन्य पॉलिटिकल पार्टियों ने अब प्रचंड को समर्थन दिया है. प्रचंड ने कहा, “विपक्षी दलों के समर्थन से मुझे अभूतपूर्व समर्थन मिला है। मैं इसे एक बड़े अवसर के रूप में देखता हूं.” मंगलवार दोपहर विश्वास मत प्राप्त करने के उनके प्रस्ताव के विरुद्ध केवल दो वोट पड़े. इससे पहले पीएम पद की दावेदारी करते समय प्रचंड को केवल 168 सदस्यों का समर्थन मिला था.
यहां तक कि नेपाली कांग्रेस (संसद में सबसे बड़ी पार्टी जिसे विपक्ष में बैठने का ऐलान किया गया था) ने भी प्रचंड का सपोर्ट किया. मंगलवार के सत्र में पार्लियामेंट के 270 सदस्य मौजूद थे. केवल राष्ट्रीय जनमोर्चा और नेपाल वर्कर्स एंड पीजेंट्स पार्टी, जिनके एक-एक सदस्य थे, उन्होंने प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here