Reliance Jio: देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च, CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा – छात्रों को मिलेगा फायदा

Reliance Jio: देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च, CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा – छात्रों को मिलेगा फायदा

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने पूरे देश में तेजी से अपनी पहुंच बना रही है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून में जियो ट्रू 5जी के लॉन्च पर मैं जियो को, उत्तराखंड के लोगों को और विशेष तौर पर देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं. यह 5जी लॉन्च उत्तराखंड और यहां के नागरिकों के लिए अहम उपलब्धि है, जिससे सभी को काफी लाभ मिलेगा. प्रदेश में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा सबसे आगे रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5जी सर्विस शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और हेल्थ सर्विस समेत आम लोगों और कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे सेक्टरों को नए मौका और अतिरिक्त रोजगार का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि 5जी उत्तराखंड के लोगों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकारी स्कीम को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने की कोशिशों सुधार लाएगा.

CM धामी ने कहा कि मैं एक बार फिर से प्रदेश के डिजिटल परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव लाने और पीएम के डिजिटल इंडिया विज़न और उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और कदम उठाने के लिए जियो को बधाई और धन्यवाद देता हूं.

Previous articleNepal Politics: नेपाली संसद में पुष्प कमल दहल को मिला प्रचंड बहुमत, सिर्फ 2 सांसदों ने विपक्ष में किया मतदान
Next articleCabinet Reshuffle : मोदी कैबिनेट में इस महीने बदलाव संभव, चुनावी प्रदेशों पर रहेगा फोकस