राजसत्ता एक्सप्रेस। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका कोरोना वायरस की भीषण त्रासदी झेल रहा है। न सिर्फ दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अमेरिका में मिले हैं, बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी यहां सबसे अधिक रहा है। जहां कोरोना से जान गंवानों वालों का आंकड़ा एक लाख पहुंचने वाला है। इस बीच जाना-पहचाना अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कोरोना मृतकों के नाम अपने पहले पन्ने पर छाप दिए। अखबार के पहले पन्ने की ये कटिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
अपने 24 मई के एडिशन में अखबार ने कोरोना से मरने वालों के न सिर्फ नाम छापे बल्कि हर व्यक्ति से जुड़ी कुछ न कुछ वाक्या भी की है। बताया है कि आखिर वो व्यक्ति क्यों खास था। अखबार ने लिखा कि वो लोग किसी लिस्ट के सिर्फ नाम नहीं थे बल्कि वो हमारे साथ थे। बता दें कि अमेरिका कोरोना संक्रमण की संख्या 16 लाख 43 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है, जबकि कम से कम 97,722 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
11 दिन के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों से संक्रमण नहीं फैलता, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
न्यूयॉर्क टाइम्स ने पूरे पन्ने पर नामों पर कोरोना के कारण मारे गए लोगों के नाम छापे हैं, इसके बावजूद सिर्फ एक हजार मृतकों के नाम ही प्रकाशित किए जा सके हैं। इन नामों को प्रकाशित करने के साथ ही अखबार ने लिखा कि कोरोना से जो अमेरिका में नुकसान हुआ है, उसका संख्या के जरिए केवल मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। ये एक हजार लोग पूरे संख्या का केवल एक फीसदी ही हुए हैं।
बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य हुआ है। जहां कोरोना के 3 लाख 71 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अकेले न्यूयॉर्क में 29 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। वहीं, न्यू जर्सी में 11 हजार से ज्यादा, मसाचुसेट्स में 6 हजार से ज्यादा और मिशिगन में 5 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जान ले चुका है। दुनियाभर में कोरोना के मामले 54 लाख 10 हजार हो गए हैं, वहीं 3 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।