एनआईए ने बुधवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक आतंकवादी समूह का पर्दाफाश किया है. एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बुधवार को छापेमारी की. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. एनआईए ने भारी मात्रा में असहाल, एक देसी रॉकेट लांचर, और सुलती बम भी बरामद किया है.
एनआईए ने जिन सामानों को बरामद किया है उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया. विनोट कापड़ी ने ट्वीट किया कि, ‘NIA ने जिस ISIS के भारत में बहुत बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है, उसमें जो कुछ बेहद ख़तरनाक चीज़ें बरामद हुई हैं, वो है – दिवाली के सुतली बम, देसी बम और देसी कट्टे (तमंचे) जिसका इस्तेमाल आज कल मेरठ की गलियों के बदमाश भी नहीं करते’.
#NIA ने जिस #ISIS के भारत में बहुत बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है , उसमें जो कुछ बेहद ख़तरनाक चीज़ें बरामद हुई हैं , वो है – दिवाली के सुतली बम , देसी बम और देसी कट्टे ( तमंचे ) जिसका इस्तेमाल आज कल मेरठ की गलियों के बदमाश भी नहीं करते। pic.twitter.com/HQ5qcz7cdK
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 26, 2018
उमाशंकर लिखते है कि ‘ISIS भी इंडिया आकर इतना लाचार हो जाता है कि RDX नहीं बल्कि दीवाली के बचे पटाखों से फ़िदायीन हमले की योजना बनाता है. वो तो धन्य हो NIA कि इसे बरामद कर बड़े ख़तरे को टाल दिया.’
#ISIS भी इंडिया आकर इतना लाचार हो जाता है कि #RDX नहीं बल्कि दीवाली के बचे पटाखों से फ़िदायीन हमले की योजना बनाता है। वो तो धन्य हो #NIA कि इसे बरामद कर बड़े ख़तरे को टाल दिया।
वैसे सीरिया में मुंगेर के बने कट्टों से कितने मास किलिंग को अंजाम दिया गया है इसका पता लगाया जा रहा है pic.twitter.com/qW9GAQ0caO
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) December 27, 2018
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने अपनी प्रेंस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि यह आतंकी संगठन सेल्फ फंडेड था. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया वो अपने परिवार वालों के गहने बेचकर पैसा इकट्ठा करते थे. इस आतंकी सगठन का सरगना मुफ्ती मोहम्मद सुहैल है. एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें यह भी शामिल है. सुहैल मस्जिद का मौलवी है.
IG NIA: The gang leader of the module is called Mufti Sohail who stays in Delhi and is a native of Amroha in UP where he works at a mosque. pic.twitter.com/bQ9o1NDqYL
— ANI (@ANI) December 26, 2018
ये भी पढ़े – NIA ने किया ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगह की छापेमारी
साथ ही एनआईए ने बताया कि यह लोग विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से वाट्सएप और टेलीग्राम के माधयम से संपर्क में थे. यह जानकारी दिल्ली में जिस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है उसके मोबाइल से मिली है. साथ ही मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है. जिसमें बम बनाने का तरीका बताया जा रहा है. एनआई ने बताया कि यह आवाज सोहेल की है.
IG NIA: Level of preparation suggests their aim was to carry out explosions in near future by remote control blasts & fidayeen attacks. This is a new ISIS inspired module, they were in touch with a foreign agent. Identities are yet to be established. pic.twitter.com/7BEZvvtukE
— ANI (@ANI) December 26, 2018
एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सोहेल के इलावा नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला इंजीनियरिंग का छात्र भा शामिल है. साथ ही एक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के तीसरे वर्ष का छात्र है और दो वेल्डर भी शामिल है.
ये भी पढ़े – NIA का बड़ा खुलासा,फिदायीन हमला करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता थे निशाने पर
एनआईए ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एनआईए ने बुधवार को जो प्रेस कांफ्रेंस की उसमें उसने बताया था कि वो इस संगठन पर बीते तीन चार महीनों से इस संंगठन पर नजर बनाए हुए थे. वहीं एक आतंकी की एक मोबाईल चैट से खुलासा हुआ है कि आतंकी 29 नवबंर को राम जन्म भूमि पर फिदायीन हमला करने वाले थे.
एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनके परिवार वालों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की है. और अपने बच्चों से मिलने की परमिशन मांगी है.
NIA raids matter: Family members of the accused arrested by NIA are seeking permission to meet them. They are moving separate pleas in Delhi’s Patiala House Court
— ANI (@ANI) December 27, 2018