खूंखार आतंकियों से NIA ने बरामद किए सुतली बम, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

एनआईए ने बुधवार को आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट से प्रभावित एक आतंकवादी समूह का पर्दाफाश किया है. एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बुधवार को छापेमारी की. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. एनआईए ने भारी मात्रा में असहाल, एक देसी रॉकेट लांचर, और सुलती बम भी बरामद किया है.

एनआईए ने जिन सामानों को बरामद किया है उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया. विनोट कापड़ी ने ट्वीट किया कि, ‘NIA ने जिस ISIS के भारत में बहुत बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है, उसमें जो कुछ बेहद ख़तरनाक चीज़ें बरामद हुई हैं, वो है – दिवाली के सुतली बम, देसी बम और देसी कट्टे (तमंचे) जिसका इस्तेमाल आज कल मेरठ की गलियों के बदमाश भी नहीं करते’.

उमाशंकर लिखते है कि ‘ISIS भी इंडिया आकर इतना लाचार हो जाता है कि RDX नहीं बल्कि दीवाली के बचे पटाखों से फ़िदायीन हमले की योजना बनाता है. वो तो धन्य हो NIA कि इसे बरामद कर बड़े ख़तरे को टाल दिया.’

एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने अपनी प्रेंस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि यह आतंकी संगठन सेल्फ फंडेड था. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया वो अपने परिवार वालों के गहने बेचकर पैसा इकट्ठा करते थे. इस आतंकी सगठन का सरगना मुफ्ती मोहम्मद सुहैल है. एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें यह भी शामिल है. सुहैल मस्जिद का मौलवी है.

ये भी पढ़े – NIA ने किया ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगह की छापेमारी

साथ ही एनआईए ने बताया कि यह लोग विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से वाट्सएप और टेलीग्राम के माधयम से संपर्क में थे. यह जानकारी दिल्ली में जिस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है उसके मोबाइल से मिली है. साथ ही मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है. जिसमें बम बनाने का तरीका बताया जा रहा है. एनआई ने बताया कि यह आवाज सोहेल की है.

एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सोहेल के इलावा नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला इंजीनियरिंग का छात्र भा शामिल है. साथ ही एक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के तीसरे वर्ष का छात्र है और दो वेल्डर भी शामिल है.

ये भी पढ़े – NIA का बड़ा खुलासा,फिदायीन हमला करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता थे निशाने पर

एनआईए ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एनआईए ने बुधवार को जो प्रेस कांफ्रेंस की उसमें उसने बताया था कि वो इस संगठन पर बीते तीन चार महीनों से इस संंगठन पर नजर बनाए हुए थे. वहीं एक आतंकी की एक मोबाईल चैट से खुलासा हुआ है कि आतंकी 29 नवबंर को राम जन्म भूमि पर फिदायीन हमला करने वाले थे.

एनआईए ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनके परिवार वालों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की है. और अपने बच्चों से मिलने की परमिशन मांगी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles