Friday, April 4, 2025

Nikay Chunav 2022: ओबीसी आयोग के अध्यक्ष की पहली मीटिंग, जाने कब आएगी रिपोर्ट

Nikay Chunav 2022: यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में पिछड़ा वर्ग (OBC) का कोटा किस आधार पर निर्धारित होगा, इसकी आखिरी रिपोर्ट जून 2023 तक आने की उम्मीद है। 28 दिसंबर को गठित पिछड़ा वर्ग आयोग अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तीन माह के अंदर सौंपेगा। यह जानकारी इस आयोग (OBC Commission) के अध्यक्ष (OBC Commission Chairman) जस्टिस (सेवानिवृत्त) राम अवतार सिंह ने शनिवार यानी 31 दिसंबर को दी।

नगर निकायों का सर्वे करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से गठित पांच सदस्यीय आयोग की पहली मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद जस्टिस राम अवतार सिंह ने कहा कि कमेटी को पिछड़े वर्गों पर एक डेटा एकत्र करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को आखिरी रूप देने के लिए कुछ वक्त की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम प्रदेश सरकार की तरफ से निर्धारित किया जाएगा। चूंकि राज्य ने हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। उन्होंने बताया कि हम इलेक्शन के समय और कार्यक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles