Thursday, April 24, 2025

नीरव मोदी का एक और फ्रॉड, विदेश में की ठगी, करोड़ों में बेच डाली नकली हीरे की अंगूठियां

नई दिल्ली: बैंकों के साथ फ्रॉड कर देश छोड़कर भागे नीरव मोदी पर विदेश में भी लोगों को ठगने का आरोप लगा है. इस बार नीरव मोदी पर एक कनाडा मूल के शख्स ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि नीरव मोदी ने इस कैनेडियन को नकली हीरे की अंगूठियां बेच दीं जो उसने अपनी मंगेतर के लिए खरीदी थीं. नीरव के हाथों ठगे जाने के बाद इस कनाडाई शख्स की शादी टूट गई और इस वक्त वो गहरे सदमे में है.

नीरव ने दोस्ती कर झांसे में लिया

कैनेडियन मूल के 36 वर्षीय पॉल अल्फॉन्सो ने भगोड़े भारतीय कारोबारी नीरव मोदी पर 2 लाख डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकली हीरे की अंगूठियां बेचने का आरोप लगाया है. पॉल ने ये अंगूठियां अपनी मंगेतर के लिए खरीदी थीं. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल की नीरव मोदी से कई मुलाकातें हुई थीं. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. वह नीरव मोदी पर भरोसा करने लगे. जब उन्हें पता चला कि नीरव मोदी खुद एक हीरा कारोबारी हैं, तो उन्होंने अपनी मंगेतर के लिए बेहतरीन अंगूठी बनाने की चर्चा की. जिस पर नीरव मोदी ने खुद उन्हें अपने यहां से अंगूठियां खरीदने के लिए बोला. नीरव ने पॉल को कहा कि उनके यहां बनने वाली अंगूठियां दुनिया की सबसे बेशकीमती अंगूठियों में शामिल हैं. नीरव ने पॉल को अंगूठियों के असली होने का सर्टिफिकेट देने की बात भी कही.
पॉल ने बताया कि नीरव से उन्होंने जो पहली अंगूठी 3.2 कैरेट की खरीदी. इस अंगूठी की कीमत करीब एक लाख बीस हजार डॉलर थी. इसके बाद नीरव मोदी ने खुद उन्हें एक और अंगूठी खरीदने की पेशकश की. 2.5 कैरेट की इस अंगूठी की कीमत 80 हजार डॉलर बताई गई.

ये भी पढ़ें- 2 डिग्री बढ़ा तापमान, तो भारत में जान गंवा सकते हैं हजारों लोग !

जांच में अंगूठियां मिलीं नकली

नीरव के भरोसे पर पॉल ने अंगूठियां का भुगतान तो कर दिया लेकिन उन्हें किसी तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला. पॉल और उनकी मंगेतर इन अंगूठियों का बीमा कराना चाहते थे लेकिन सर्टिफिकेट न होने के कारण इसलमें मुश्किलें आ रही थीं. पॉल ने नीरव को कई मेल किए लेकिन उनका किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया. जब पॉल की मंगेतर ने अंगूठियों की जांच करवाई तो उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. जांच में दोनों अंगूठियां नकली पाई गईं. इसके दो दिन बाद ही पॉल और उकी मंगेतर का रिश्ता टूट गया.

नीरव के खिलाफ पुलिस से शिकायत

पॉल ने न्यूयार्क पुलिस में नीरव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने नीरव मोदी के खिलाफ कैलीफोर्निया के कोर्ट में 4.2 लाख डॉलर का मुकदमा भी दायर किया है. इस केस की सुनवाई 11 जनवरी 2019 को होगी. पॉल ने कहा कि वह इस समय डिप्रेशन से गुजर रहे हैं.
बता दें कि नीरव मोदी और उनके पार्टनर मेहुल चौकसी पर पीएनबी के साथ 11300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. हाल ही में आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 637 करोड़ रुपए की संपत्ति और बैंक एकाउंट जब्त किए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles