प्रीमियर बैडमिंटन लीग: पुणे ने मारिन पर लगाया दांव, हैदराबाद हंटर्स की टीम में सिंधु

स्टार शटलर नेहवाल इस बार नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की जर्सी में खेलती दिखेंगी. वहीं दिल्ली डैशर्स ने एच.एस.प्रणॉय को और बैंगलुरु रैपटर्स ने किदांबी श्रीकांत पर दांव लगाया है.

नई दिल्ली: इस साल प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-4 में शामिल होने वाली नई टीम पुणे-7 ने स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलीना मारिन को टीम में शामिल किया है. राजधानी दिल्ली में आयोजित पीबीएल सीजन-4 की नीलामी में शामिल पुणे ने मारिन को 80 लाख रुपए में खरीदा.
रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन को अपनी टीम में शामिल कर पुणे ने यह साबित कर दिया है कि वह भले ही पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही हो, लेकिन अन्य-8 टीमों के लिए खिताबी जीत आसान नहीं होने देगी. इसके अलावा पुणे ने अपनी टीम में भारतीय युगल बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी को भी शामिल किया है. पुणे टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है.

नॉर्थ-ईस्टर्न वॉरियर्स की टीम में सायना

भारत की अनुभवी महिला खिलाड़ी और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल इस बार नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की जर्सी में खेलती दिखेंगी. सीजन-4 की नीलामी में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने सायना को 80 लाख रुपए में खरीदा. सायना ने पिछले दो सीजन से अवध वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इस बार उन्हें नई टीम के साथ खेलते देखा जाएगा.

हैदराबाद हंटर्स ने सिंधु को 80 लाख में खरीदा

पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली हैदराबाद हंटर्स ने इस बार खिताब पर बड़ा दांव मारने के लिए टॉप भारतीय प्लेयर पी.वी.सिंधु को अपने साथ शामिल किया है. हैदराबाद ने 80 लाख रुपए में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को टीम में शामिल किया. पिछले सीजन में सिंधु ने चेन्नई स्मैशर्स को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. इस टीम ने मुंबई रॉकेट्स को फाइनल में 4-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- आरटीआई के दायरे में बीसीसीआई, कोई खिलाड़ी टीम में क्यों ? अब मांग सकेंगे जवाब

दिल्ली से प्रणॉय, बैंगलुरु से श्रीकांत खेलेंगे

दिल्ली डैशर्स ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस.प्रणॉय को 80 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके अलावा किदांबी श्रीकांत को इस बार बेंगलुरू रैपटर्स ने 80 लाख रुपए में खरीदा. पिछले सीजन में श्रीकांत ने अवध वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार वह बैंगलुरु रैपटर्स के लिए कोर्ट पर खेलते नजर आएंगे. मुंबई रॉकेट्स की जर्सी में पिछले सीजन में पीबीएल में हिस्सा लेने वाले प्रणॉय इस बार दिल्ली के लिए खेलेंगे.

-आईएएनएस

Previous articleनीरव मोदी का एक और फ्रॉड, विदेश में की ठगी, करोड़ों में बेच डाली नकली हीरे की अंगूठियां
Next articleसोते वक्त अपनाएं ये उपाय, मोटापे को दूर भगाएं