लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें व अन्तिम चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार (22 अप्रैल) से शुरू होगा। नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग ने सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों से तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
सातवें चरण की इन 13 सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें व अन्तिम चरण का नामांकन कार्य 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
महिला कांस्टेबल ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, कहा- पहले दहेज के लिए और अब बेटी होने पर करते हैं पिटाई
सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इनमें वाराणसी, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं। इन सीटों के लिए प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी तथा दो मई को नामांकन पत्र वापसी के साथ चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य किया जाएगा। इस सीटों के नामांकन की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने समीक्षा की और जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।