पांचवे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, अब तक 179 नामांकन दाखिल

nomination

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस चरण के लिए अब तक 179 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। पांचवें चरण में नामांकन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने गमंगलवार शाम को यहां बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 76 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें धौरहरा से सात, सीतापुर से छह, मोहनलालगंज से पांच, लखनऊ से सात, रायबरेली से आठ, अमेठी से छह, बांदा से सात, फतेहपुर से चार, कौशांबी से दो, बाराबंकी से चार, फैजाबाद से आठ, बहराइच से तीन, कैसरगंज से पांच और गोंडा से चार उम्मीदवारों ने पर्चे भरे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज नामांकन करने वालों में लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से भाजपा के कौशल किशोर, कौशाम्बी से भाजपा के विनोद सोनकर, फतेहपुर से बसपा उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद, बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया, बहराइच से सपा उम्मीदवार शब्बीर बाल्मीकि और कांग्रेस की सावित्री बाई फूले प्रमुख रहे। पांचवें चरण की सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाॅच 20 अप्रैल को की जायेगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।

इस चरण में छह मई को मतदान होगा। 2.47 करोड़ मतदाता पांचवें चरण की 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 वरिष्ठ मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों में कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान होने हैं।

इनमें पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को सम्पन्न हो गया। दूसरे, तीसरे और चैथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि पांचवें चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। छठे चरण की 14 सीटों के लिए नामांकन आज से प्रारम्भ हुआ। वहीं अंतिम यानि सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरु होगी।

Previous articleलोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त, 97 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान
Next articleछठे चरण की अधिसूचना जारी, दिल्ली हरियाणा सहित सात राज्यों की 59 सीटों पर होगा मतदान