आगरा: यूपी के आगरा मंडल के पुलिस थानों में लॉक-अप में नल और पानी की पाइप लाइन नहीं होगी।
यह हाल ही में लोगों की हिरासत में की गई आत्महत्याओं को देखते हुए किया जा रहा है। खासकर कासगंज में जहां एक युवक ने कथित तौर पर पानी के नल से खुद को लटका लिया था।
इससे पूर्व आगरा के जगदीशपुरा थाने में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत एक दलित की बीते माह चोरी का आरोप लगने के पश्चात पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गयी थी।
आगरा जोन पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) राजीव कृष्णा ने कहा, जब संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लिया जाता है तो पूछताछ के लिए पहले से ही कुछ दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। हालांकि, आगरा जोन में हिरासत में मृत्यु के दो मामले एक आगरा में और दूसरा कासगंज में होने के बाद इन दिशानिर्देशों को फिर से दुरुस्त किया जाएगा और जनपद स्तर पर पुलिस प्रमुख को इन दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा जाएगा।
ADG ने कहा, इन सुझावों में एक है जिसमें अब पुलिस स्टेशन में लॉक-अप में पानी का नल और पाइप लाइन शामिल नहीं होगी। बिजली कनेक्शन से बचा जाना चाहिए और रोशनी के स्रोत लॉक-अप से दूर होना चाहिए परन्तु फिर भी अंदर उचित रोशनी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वहां लॉक-अप में लाए गए आरोपियों की उचित तलाशी होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह आत्महत्या में आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले अन्य वस्तुओं जैसे ब्लेड, स्टोल या तार नहीं ले जाए।
इन दिशानिर्देशों में यह भी जरूरी है कि लॉक-अप पर गार्ड को संदिग्ध की गतिविधियों पर ध्यान देने के लिए लगातार निगरानी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थाने के प्रभारी को भी थाना लॉकअप में लाए जाने वालों से अवगत कराया जाए।