नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भारत ने अपना रुख एक बार फिर साफ कर दिया है। केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि पीओके के इलाकों के मौसम का हाल रोज दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा। दूरदर्शन पर आने वाले न्यूज बुलेटिन में अब पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद मौसम के हाल की भी जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार की बदली रणनीति से पाकिस्तान सकपका गया है और भारत के इस कदम को अस्वीकार किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए कथित ‘राजनीतिक नक्शों’ की तरह ही उसका यह कदम भी कानूनन निरर्थक है।
Comprehensive weather report from across the entire territory of India. Click on the link for complete weather report. https://t.co/owMyKfURdD pic.twitter.com/63Efu375VY
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) May 8, 2020
बताते चलें कि केंद्र सरकार के फैसले के तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी पर शुक्रवार से प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पीओके के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से पीओके को खाली करने को कह चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए।
कोरोना काल में बनेगा नया संसद भवन, जानें पुराने संसद भवन का क्या होगा
अजीत डोभाल को केंद्र सरकार ने सौंपी थी जिम्मेदारी
सरकार के इस कदम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी थी। केंद्र सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अजीत डोभाल ने कुछ समय पहले पीओके को लेकर इस महत्वपूर्ण कदम की योजना तैयार की थी। अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के इस कदम से पाकिस्तान को कई संदेश जाएंगे। इस सप्ताह सरकार ने दूरदर्शन से कहा कि पीओके के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और उत्तरी इलाके गिलगित को भी मौसम की खबरों में शामिल किया जाए।
VIDEO: आसमान से गिरा आग का गोला…पास जाकर देखा तो धू-धूं कर जल रहा था वायुसेना का फाइटर प्लेन