Tuesday, April 1, 2025

भोजपुरी फिल्मों से खत्म होगी अश्लीलता, होगा सेंसर बोर्ड का गठन: रवि किशन

अयोध्या: भोजपुरी फिल्मों में अब बॉलीवुड की तर्ज पर सेंसर बोर्ड का गठन होने जा रहा है। सेंसर बोर्ड के आने से भोजपुरी फिल्मों को भी कुछ शर्तों के बाद ही पर्दे पर दिखाने की अनुमति मिलेगी। इसकी जानकारी खुद भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने दी। दरअसल रवि किशन मंगलवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। यही नहीं इस मुद्दे को वो सदन में भी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: शराब तस्कर ने रात में फोन पर मांगी मदद तो बोले वरुण गांधी- तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता बड़ा मुद्दा

रवि किशन के मुताबिक भोजपुरी फिल्मों के लिए भी सेंसर बोर्ड बनेगा जिसके बाद अश्लील गाने लिखने और अश्लील गाना गाने वाले सिंगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अश्लील एल्बम बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। रवि किशन का कहना है कि वो संसद का सत्र शुरू होते ही अगला हमला अश्लील गाने लिखने वालों और गाने वालों पर करेंगे। गौरतलब है कि रवि किशन अयोध्या में चल रही रामलीला में भरत की भूमिका निभा रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है।

 

हमारे समय में नहीं थी अश्लीलता

रवि किशन ने अपने समय की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा “जब हम लोग मनोज तिवारी और बाकी वरिष्ठ कलाकार काम करते थे तो उस समय भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता नहीं होती थी। लेकिन आज की पीढ़ी का फोकस सिर्फ और सिर्फ बोल्ड दिखाने और होने पर ज्यादा है और इसकी एवज में जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। हालांकि जब सेंसर बोर्ड का गठन होगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बड़े फैसले के बाद लोगों के बीच भोजपुरी फिल्मों की एक अलग छवि पेश होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles