जल्द ही डीजल 50 और पेट्रोल 55 रुपये लीटर मिलेगाः नितिन गडकरी

नई दिल्लीः केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कहा, ‘हमारा पेट्रोलियम मंत्रालय देश में 5 इथेनॉल बनाने वाले संयंत्र स्थापित कर रहा है. इथेनॉल को लकड़ी वाले उत्पादों और नगर निगम के कचरे से बनाया जाएगा. डीजल 50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का विकल्प 55 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध होगा.’

गडकरी ने कहा, ‘हम 8 लाख करोड़ रुपये की कीमत का पेट्रोल/डीजल आयात करते हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है. मैं 15 वर्षों से कह रहा हूं कि किसान और आदिवासी जैव ईंधन बना सकते और हवाई जहाज उड़ा सकते हैं. हमारी नई प्रौद्योगिकी किसानों और आदिवासियों के द्वारा बनाए गए इथेनॉल से वाहन चला सकती है.’


आपको बता दें कि, देश में लगातार बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस समेत मुख्य विपक्षी पार्टी सभी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसके विरोध में सोमवार (10 सितंबर) को कांग्रेस के आह्वान पर करीब 20 दलों ने भारत बंद में हिस्सा लिया. बंद के दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आईं.

केंद्र सरकार इस समय तेल की कीमतों को लेकर किस प्रकार जनता को राहत देने में मदद कर सकती है, विपक्ष सहित जनता भी अपने इस सवाल के लिए फिलहाल मोदी सरकार का मुंह तांक रही है. अभीतक इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब का नहीं दिया गया है.

वहीं सोमवार को शाम को खबर आई कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान आम जनता को राहत देने के कोशिश में आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में तेल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विधानसभा में ऐलान किया कि यह निर्णय मंगलवार (11 सितंबर) से लागू किया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles