एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले नजर आ रहे , बीते एक दिन में 23 हजार से अधिक नए केस !

एक बार फिर कोरोना के बढ़ते  मामले नजर आ रहे  , बीते एक दिन में 23 हजार से अधिक नए केस !
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस  के केस  में उतार-चढ़ाव चल रहा  है। केस  कम होने  के बाद एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं । बीते एक दिन  में भारत में 23,529 कोरोना  वायरस के नवीन  मामले सामने दिखे  हैं। इस दौरान 28,718 लोग डिस्चार्ज  हुए ,और 311 लोगों की मौत  हुई।
एक्टिव केस : 2,77,020
कुल केस : 3,37,39,980
कुल ठीक हुए : 3,30,14,898
कुल मौत : 4,48,062
कुल टीकाकरण : 88,34,70,578
बीते एक दिन  में केरल में #COVID19 के 12,161 नवीन  केस देखने को मिले , इस दौरान 155 लोगों की मौत रिकॉर्ड  की गई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार , देश  में कल कोविड  के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ”अमूल हनी” की शुरुआत की; कहा मधुमक्खी पालन को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे, रही सरकार !
Next articleसरकार ने मिड डे मील का नाम बदल दिया, अब ‘पीएम पोषण’ के नाम से जाना जाएगा !