लॉन्च हो गया है Oppo का ये फोन, कीमत है मात्र 5,999 रुपये

Realme C2

नई दिल्ली: चीनी टेक दिग्गज कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इसका पहला वैरिएंट 2 जीबी रैम+16 जीबी इंटरनल स्टोरज और दूसरा वैरिएंट 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इनकी कीमत क्रमशः 5,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट है जो सेल्फी कैमरा बेस्ड है। Realme C2 डुअल VoLTE सपोर्ट करता है यानी टोटल तीन स्लॉट दिए गए हैं। सेल्फी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Color OS 6 पर काम करता है। खास बात ये है कि यह स्मार्टफोन 480fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ 6.1 HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन का रेज़ॉलूशन 1080×720 पिक्सल है। स्क्रीन पर रंग अच्छे दिखते हैं और यह चमकदार है। व्यूइंग ऐंगल भी बढ़िया है। सूरजन की रोशनी में भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती। डिस्प्ले शार्प है और कलर रीप्रोडक्शन बेहतर रहता है। स्क्रीन पर विडियो देखना अच्छा लगता है।

विदुर नीति के अनुसार, अपना लें इन 4 बातों को, धन भी बचेगा और बढ़ेगा भी

परफॉर्मेंस: इस स्मार्टफोन में Mediatek का Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन बहुत तेजी से काम करता है और हैंग नहीं होता। इस स्मार्टफोन में ऐप्स तेजी से खुलते हैं और स्विच करना आसान रहता है।मल्टीटास्किंग करना आसान है। हम स्मार्टफोन में हैवी गेम्स भी ठीक से खेल पाए। 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस बढ़िया रहती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: इस स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, अपर्चर एफ/2.8 के साथ 2 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, अपर्चर एफ/1.3 के साथ फ्रंट में 5 मेगापिक्सल ‘लाइव फोकस’ डेप्थ कैमरा दिया गया है। कैमरे से ली जाने वालीं तस्वीरें दिन की रोशनी में बढ़िया क्वॉलिटी की रहती हैं। फोटो डिटेलिंग के साथ आती हैं और कलर भी अच्छे दिखते हैं।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बड़ी संख्या में भारत छोड़कर जा रहे हैं करोड़पति लोग

बैटरी

बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी है। बैटरी एक बार चार्ज होने पर आराम से 1-2 दिन तक चल जाती है। वेब ब्राउजिंग, विडियो देखने और ऐप व गेम खेलने, म्यूज़िक सुनने व तस्वीरें लेने के साथ इसकी बैटरी बहुत तेजी से खर्च नहीं होती। यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपॉर्ट वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग से लैस है। किसी भी स्मार्टफोन से जुडी लेटेस्ट जानकारी को सबसे पहले पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए फॉलो के बटन को दबाकर हमें फॉलो, लाइक और कमेंट करना न भूलें।

Previous articleबूढ़ी मां ने किडनी देकर बेटे को दी नई जिंदगी
Next articleमायावती ने मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का किया इस्तेमाल, बोलीं- शर्मनाक…