Pakistan Love India: पाकिस्तान की शामियाला शरहद पार कर निकाह करने आई भारत

पंक्षी, नदियां, पवन के झोंके.. कोई सरहद न इन्हें रोके। जी हाँ ठीक वैसे ही होता है प्यार..
जब सच्चा प्यार हो तो देश के बॉर्डर दीवार नहीं बन सकता।
भारत के कमल और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका शमीला की कहानी कुछ कुछ रेफ्यूजी फ़िल्म के अभिषेक, करीना जैसी ही है। जहां इंटेरनेट से शुरू हुयी शमीला और कमल की मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि पाकिस्तान की शमीला बॉर्डर पार कर अपने कमल से शादी करने आ गयी।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान जो हमेशा अपनी नापाक हरकतों से चर्चा में रहता है ,लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने की वजह कुछ अलग है गौरतलब है कि, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की शमियाला ने सारे बंधनों को तोड़ अपने प्यार कमल का ताउम्र का साथ निभाने के लिए 45 दिन का वीजा (visa) लेकर हिंदुस्तान चली आई. आखिरकार उनका तीन साल का प्रयास रंग लाया और वह अपने महबूब को अंजाम तक पहुंचाने पंजाब के जालंधर पहुंची पाईं. यहां वह अपने प्यार कमल के साथ कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करेंगी.

5 साल से था एक दूसरे को प्यार 

आपको बता दें कि ,शमियाला और कमल तकरीबन पांच वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों सरहदों की दूरियों को वीडियो कॉल के जरिए कम कर लेते थे. दोनों एक-दूसरे का दीदार और प्यार वीडियो कॉल पर किया करते थे. इन पांच वर्षों  में उनके पास संपर्क का बस यहीं एक माध्यम था.

कमल को ऑनलाइन हुआ था  प्यार

शमियाला के प्यार कमल बताते हैं कि लड़की के भाई की शादी के दौरान करीब 5 वर्ष  पहले वीडियो कॉल पर शादी देखते वक्त शमियाला से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था. दिन प्रतिदिन  बातचीत इश्क में कब तब्दील हो गया दोनों को ही पता नहीं चला.  हमें लगा कि हम एक दूसरे के जीवन साथी बन सकते हैं. यह बात हमने अपने परिवार वालों से कही और वह लोग हमारी खुशी के लिए तैयार हो गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles