इस्लामाबाद: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार को सही सलामत पाकिस्तान से वापस लौट आए. पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है. वहीं हैरान की बात ये है कि पाक ने अभिनंदन को भले ही भारत के दबाव में आकर रिहा कर दिया हो लेकिन उसके ही नागरिक ने अपने एयरफोर्स के पायलट शाहजुद्दीन को भारतीय पायलट समझकर मार डाला.
दरअसल, जिस एफ-16 को अभिनंदन ने गिराया उसे पाकिस्तान एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर शहजाज-उद-दिन उड़ा रहे थे. शहजाज की जान भी बच जाती, अगर उनके देशवासियों को उन पर थोड़ा तरस आ जाता. दोनों ही अपनी देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे. लेकिन एक की दुश्मन के हाथों से निकलकर वतन वापसी हुई तो वहीं एक की उसके ही अपने लोगों ने हत्या कर दी.
बता दें, जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पीढ़ियां भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं, उसी तरह ही पाकिस्तानी विंग कमांडर शाहजुद्दीन का परिवार भी पाकिस्तान वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहा है. शाहजुद्दीन के पिता वसीमुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स में एयर मार्शल हैं जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ान भरी है.
पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराने की खबर सबसे पहले लंदन में रहने वाले पेशे से वकील खालिद उमर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनके मुताबिक, अपने एक करीबी से उन्हें F-16 विमान के क्रैश होने की जानकारी मिली थी.
खालिद उमर के सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, F-16 विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी विंग कमांडर पैराशूट के जरिए सुरक्षित तरीके से PoK के दक्षिण तरफ लाम वैली में इजेक्ट हो गया था. लेकिन यहां भीड़ ने उसे घेर लिया. लोगों ने समझा कि वो भारतीय पायलट हैं और जमकर पिटाई कर दी.
At times, reality is stranger than fiction.The PAF F16 Wg Cdr Shahzaz Ud Din of No 19 Squadron flying F-16s killed in…
Posted by Khalid Umar on Thursday, February 28, 2019
खालिद उमर का दावा है कि पाक कमांडर को गंभीर चोटें आई थीं. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन काफी इंटरनल ब्लीडिंग के चलते वह जीवन की लड़ाई हार गए और उसकी मौत हो गई.