नेहरु की प्रतिमा हटाने से इलाहाबाद में उबाल, कांग्रेसी बोले-विरासत मिटाने की कोशिश

कुंभ 2019 के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण शहर के सुंदरीकरण में जुटा हुआ है. इसी क्रम में गुरुवार को बालसन चौराहे पर लगी पंडित नेहरू की मूर्ति को हटा दिया गया. इस पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह नेहरू की विरासत को मिटाने की साजिश है.

इलाहाबाद:  कुंभ 2019 को लेकर इलाहाबाद में सड़क चौड़ीकरण सुंदरीकरण करने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा हटाने का मामला सामने आया है. इलाहाबाद नेहरु-गांधी परिवार का पैतृक शहर है और यहीं पर उनका पैतृक आवास आनंद भवन भी स्थित है. बहरहाल इस मुद्दे पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद पंडित नेहरू की हटाई गई मूर्ति को शाम को  चौराहे के पास ही एक जगह पर शिफ्ट कर दिया गया.

सुंदरीकरण के नाम पर नेहरू के विरासत को मिटाने की कोशिशः कांग्रेस 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय अवस्थी ने ‘राजसत्ता एक्सप्रेस‘ से बातचीत करते हुए बताया की इलाहाबाद में कुंभ के लिए इन दिनों शहर में सड़क चौड़ीकरण सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है. इलाहाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इसी क्रम में बालसन चौराहे का भी सुंदरीकरण कराया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति को क्रेन से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाने लगा. अवस्थी ने कहा कि पंडित नेहरू की मूर्ति को कुंभ के निर्माण कार्य का बहाना लेकर हटा दिया गया, जबकि पास में स्थित बीजेपी सांसद के बंगले और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी

अवस्थी ने बताया कि नेहरु जी की प्रतिमा को बोरे में लपेटकर रस्सी बांधकर उखाड़ा गया. क्रेन से उनकी मूर्ति को टांगकर शिफ्ट कर दिया गया. यह अपमानजनक था और यह भाजपा सरकार के इशारे पर जानबूझकर किया जा रहा है जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. अवस्थी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि सुंदरीकरण के नाम पर नेहरू की  विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं नेहरू की मूर्ति को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कांग्रेसियों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रेन को रोककर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उस पर बदले की भावना और भेदभाव के साथ काम करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-  रावण ने तो जेल से बाहर आते ही कर दिया भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान

दीनदयाल उपाध्याय को भी किया जाएगा शिफ्टः एडीए

इलाहाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि बालसन चौराहे पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है और इसके लिए पूरा नक्शा व डीपीआर तैयार किया गया है. उसी के तहत काम हो रहा है. इस चौराहे पर तीन छोटे पार्कों में महात्मा गांधी, पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगी हुई है. इन तीनों मूर्तियों को ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है. जिसके क्रम में आज पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति को शिफ्ट किया जा रहा था. इसके बाद अन्य मूर्तियों को भी शिफ्ट किया जाना है. किसी के अपमान व अन्य तरह का आरोप पूरी तरह से बुनियाद है

23 साल पहले लगी थी नेहरू की मूर्ति

हटाई गई पंडित नेहरू की मूर्ति साल 1995 में लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन गवर्नर मोतीलाल बोरा ने किया था. पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति साल 1991 में लगाई गई थी उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी.

Previous articleबांग्‍लादेशी हो या रोहिंग्‍या, हर घुसपैठियों को बाहर करेंगेः त्रिवेंद्र रावत
Next articleबुआ को बर्दाश्त होगा यह ‘द ग्रेट चमार भतीजा’ ?