बांग्‍लादेशी हो या रोहिंग्‍या, हर घुसपैठियों को बाहर करेंगेः त्रिवेंद्र रावत

इससे पहले अगस्त महीने में असम के एनआरसी के अंतिम मसौदे में बाहर किए गए 40 लाख लोगों के मामले पर मचे सियासी घमासान के बीच रावत ने कहा था कि उत्‍तराखंड से भी बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.

cm-trivendra-singh-rawat-rohingya-bangladeshi-uttarakhand-government
फोटो साभारः Google

देहरादून: इन दिनों देश में बांग्‍लादेशी और रोहिंग्‍या मुस्लिमों घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसपर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि बांग्‍लादेशी हो या रोहिंग्‍या, हर एक घुसपैठिये को छांट-छांट कर देश से बाहर किया जाएगा. इसके अलावा उन्‍होंने उत्‍तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ‘अगर कहीं आपको ऐसे संदिग्‍ध व्‍यक्ति लगते हैं तो आप सरकार को सूचित करें. हम एक-एक को बाहर करेंगे.’

इससे पहले भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मुद्दे पर बोल चुके हैं. बता दें, अगस्त महीने में असम के एनआरसी के अंतिम मसौदे में बाहर किए गए 40 लाख लोगों के मामले पर मचे सियासी घमासान के बीच रावत ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उत्‍तराखंड से भी बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि, देहरादून में एक समुदाय विशेष की जनसंख्‍या जिस तेजी से बढ़ी है, उससे आशंका है कि ये बांग्‍लादेश के घुसपैठिये हैं.

रावत ने आगे कहा था इस मामले में सरकार गंभीर है और इंटेलीजेंस भी इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा था कि, अवैध रूप से रह रहे इन लोगों के खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उत्‍तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग और प्रदेश सरकार के बीच चल रहे विवाद पर भी उन्‍होंने बयान देते हुए कहा कि, उत्‍तराखंड में इसी साल सितंबर में स्‍थानीय चुनाव करा दिए जाएंगे. इसकी तैयारी राज्‍य सरकार तेजी से कर रही है.

ये भी पढ़ें-  एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी

Previous articleमत करिए विधवा विलाप,खुश रहिए कि बाज़ार को हिंदी से इश्क हो गया है!
Next articleनेहरु की प्रतिमा हटाने से इलाहाबाद में उबाल, कांग्रेसी बोले-विरासत मिटाने की कोशिश