जून में 19 फीसदी बढ़ी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, SIAM ने जारी किया आंकड़ा, बताई बड़ी वजह

automobile news: सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में सुधार के चलते बीते महीने यानी जून में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ऑटोमोबाइल इंड्रस्ट्री के संगठन SIAM (सियाम) के नवीनतम आकंड़ों से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है।

Society of Indian Automobile Manufacturers , सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों की माने तो , डीलरों को पैसेंजर व्हीकल्स जून 2021 में 231,633 यूनिट्स के मुकाबले बीते महीने 275,788 यूनिट्स डिस्पैच किए गए।


इसी प्रकार , बीते माह कुल टू व्हीलर वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 13,08,764 यूनिट्स हो गई, जो एक वर्ष पहले की अवधि में 10,60,565 यूनिट्स थी।

जून 2021 में 9,404 यूनिट्स के मुकाबले पिछले माह कुल थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री बढ़कर 26,701 यूनिट्स हो गई।

जून में सभी सेगमेंट की बिक्री बढ़कर 16,11,300 यूनिट्स हो गई, जो बीते वर्ष इसी महीने में 13,01,602 यूनिट्स थी।
पहले क्वाटर के परफार्मेंस पर कॉमेंट करते हुए, सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “… हाल ही में सरकार ने इनफ्लेशन के प्रेशर को कम करने और पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करके और शुल्क संरचना में बदलाव करके आम आदमी का सहयोग करने के लिए अहम कदम उठाए हैं, ताकि स्टील और प्लास्टिक के दामों में कुछ गिरावट आ सके। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग इन कोशिशों के लिए सरकार की प्रशंसा और धन्यवाद करता है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles