पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानें शुक्रवार के दाम
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी की गई कीमत के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई थी, लेकिन शुक्रवार को दामों में बढ़ोतरी हुई हैं. शुक्रवार को आए उछाल के बाद जानते हैं पेट्रोल और डीजल के भाव.
आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की वृद्धि हुई तो वहीं डीजल की कीमत 28 पैसे से उछाल पर है.
दिल्ली के दाम
इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में 1 लीटर के दाम होंगे 69.07 रुपए. वहीं डीजल की बात करें तो 28 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद ग्राहकों को आज दिल्ली में 1 लीटर डीजल के लिए 62.81 रुपए खर्च करने होंगे.
आर्थिक राजधानी के दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत रहेगी 74.72 रुपए वहीं डीजल के दाम 65.73 रुपए तय किए गए हैं.
लखनऊ के दाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 69.11 रुपए और डीजल के दाम 62.31 रुपए तय किए गए हैं.