Tuesday, April 1, 2025

प्रधानमंत्री ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टोलरेंस रायपुर के नए परिसर का किया लोकार्पण

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने आज देश के कृषि जगत को बड़ा गिफ्ट  दिया है। उन्होंने सोमवार को 35 नई फसलों की वैरायटी राष्ट्र को समर्पित की है। प्रधानमंत्री  ने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा  हिस्सा लिया है। इसके अलावा श्री मोदी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया |

PM  नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष गुणों वाली 35 फसल को वैरायटी  को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग  लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला तब से कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आयी  है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 99,000 करोड़ रुपये किसानों को देने हों या प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि से 1,58,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में देने हो।

जाने  फसलों की खासियत

35 नई फसलों के प्रकार  की बात करें तो, इस श्रेणी  में चने की ऐसी फसल भी रहने वाली है जो सरलता से सूखे की मार झेल सकती है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी तैयार किया गया है। इसके अलावा बकवीट,बाजरा, मक्का जैसी फसलों की अलग प्रकार  भी देश को मिलने जा रही है।

एक दिन पहले प्रधानमंत्री  मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को सुबह  यानी आज 11 बजे एक महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें 35 नई फसलों की श्रेणी  को देश के सामने पेश किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टोलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles