PM Kisan 14th Installment: 14वीं किस्त जारी होने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए खबर है। जिन किसानों के खाते में अबतक 13वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है, वे टेंशन ना लें। अगर आपके खाते में सभी जानकारी सही है, आपने ekyc और भूलेख सत्यापन की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं और आप स्कीम के लाभार्थी है तो 14वीं इंस्टालमेंट के साथ आपको 13वीं किस्त के 2000 रुपए भी भुगतान किए जायेंगे। 14 वीं मई अंतिम या जून के पहले सप्ताह में 1जारी होने की संभावना है।
14 वीं किस्त के लिए बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी
नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त का पैसा मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। ध्यान रहे 14वीं किस्त पाने के लिए ई-केवायसी, भूलेखों का सत्यापन और बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है।