पीएम मोदी और राहुल की अपील- बेहतर भविष्य के लिए करें मतदान

नई दिल्ली: लोकंतत्र के आज सबसे बड़े पर्व यानी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वहीं अति संवेदनशील इलाको में साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहले दौर में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा पहले मतदान, फिर जलपान। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान। प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘आज 2019 लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। जिनके निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण का मतदान है, मैं उन सभी का आह्वान करता हूं कि आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मैं खासतौर से युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि वह बड़ी संख्या में वोट डालें।’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से समझदारी से वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘न तो दो करोड़ नौकरी, न खातों में 15 लाख रुपये और न ही अच्छे दिन मिले। इसके बजाए कोई नौकरी नहीं, नोटबंदी, किसानों का दर्द, गब्बर सिंह टैक्स, सूट-बूट सरकार और राफेल, झूठ, अविश्वास, हिंसा, नफरत और डर मिला। आप आज भारत की आत्मा के लिए वोट करें। उसके भविष्य के लिए वोट करें। समझदारी से मतदान करें।

रायबरेली में नामांकन से पहले सोनिया गांधी का रोड शो शुरू, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हर राज्य की भाषा में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो रहे हैं। मैं प्रत्येक मतदाता से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें। लोकतंत्र की शक्ति आपके एक वोट में निहित है, आपका एक मत इस महान राष्ट्र का भविष्य तय करेगा।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आपका वोट कीमती है। ये आपके और आपके परिवार के अगले पांच साल निर्धारित करता है। अपनी ताकत का इस्तेमाल सही दिशा में करिए। अपने अंदर के सच पे मोहर लगाइए।’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लीजिए। वोट कीजिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles