पीएम मोदी का कांग्रेस और डीएमके पर हमला, कहा- आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं उनको केंद्र में रहते तमिलों के विकास की फिक्र नहीं थी

पीएम मोदी का कांग्रेस और डीएमके पर हमला, कहा-

थुथुकुडी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के थुथुकुडी में फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे तमिलनाडु और देश की बाकी जनता को एक सत्य बताना है। मोदी ने कहा कि सत्य कड़वा होता है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार पर सीधा आरोप लगाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं जो मैं आज लेकर यहां आया हूं, वो दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। पीएम मोदी ने कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं, वे लोग तब दिल्ली में थे। सरकार और ये विभाग चलाते थे, लेकिन आपके विकास की उनको फिक्र नहीं थी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये लोग तमिलनाडु की बातें करते हैं, लेकिन राज्य की भलाई के लिए कदम उठाने की उनकी हिम्मत नहीं थी। मोदी ने कहा कि आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए सेवक बनकर आया। जो लोग आज यहां सत्ता में हैं, उनको पहले केंद्र में सरकार में रहने के दौरान तमिलों के कल्याण की कोई चिंता नहीं थी। पीएम मोदी ने इससे पहले 17000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने हरित नौका योजना के तहत देश के पहले स्वदेशी हरित हाईड्रोजन ईंधन सेल वाले अंतरदेशीय परिवहन के वास्ते जहाज को भी रवाना किया।

अगले महीने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले पीएम मोदी तमाम राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो तमिलनाडु और केरल के दौरे पर गए हैं। मोदी इससे पहले भी कई बार इन दोनों राज्यों का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के दलों पर पीएम मोदी लगातार अपनी जनसभाओं में वार कर रहे हैं और अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताते हैं। इस बार तमिलनाडु में भी उन्होंने ऐसा ही किया। चुनाव में इस बार बीजेपी का इरादा दक्षिण भारत में ज्यादातर सीटें जीतने का है। इसके लिए पीएम मोदी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर एक बार फिर जनता के सामने आ रहे हैं।

Previous articleअब नई सोलर पॉलिसी पर एलजी और केजरीवाल सरकार आमने-सामने, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने पूछा ये अहम सवाल
Next articleअवैध खनन मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को CBI ने भेजा समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया