PM Modi Called Macron: मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बातचीत, जंगल की आग पर काबू पाने के लिए मदद का दिया भरोसा

फ्रांस में निरंतर तापमान वृद्धि के कारण जंगलों में लगी भीषण आग को शांत करने के लिए हिंदुस्तान ने फ्रांस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। मंगलवार यानी बीते कल भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से वार्ता की। इस दौरान दोनों ग्लोबल लीडर के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और ग्लोबल और लोकल महत्व के विषयों समेत खाद्य और उर्जा सुरक्षा पर भी संवाद किया। आपको बता दें कि इससे एक दिन पूर्व फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट करके भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। 

नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत फ्रांस के साथ

मंगलवार  यानी बीते कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से वार्ता की । इस दौरान उन्होंने फ्रांस के जंगलों में लगी विनाशकारी आग से निजात पाने के लिए फ्रांस के साथ भारत की एकजुटता से प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों को अवगत कराया। 

उन्होंने कहा भारत फ्रांस के साथ खड़ा है। PM मोदी ने ट्वीट करके इस बातचीत के बारे में बताया। पीएम ट्वीट कर कहा कि,’ हमने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों के तहत चल रहे द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।’ वार्ता में दोनों नेता खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, “राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैं भी खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की वैश्विक चुनौतियों का जवाब देने के लिए मिलकर सहयोग करने पर सहमत हुए।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles