प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर एक बार 5 सालों के लिए गांधी परिवार के इलावा कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाए तो वो मान लेंगे की वो नेहरू की वजह से एक चाय वाला आज देश का प्रधानमंत्री बना है.
पीएम मोदी ने दिया कांग्रेस चैलेंज
पीएम मोदी ने कांग्रेस को चैलेंजे देते हुए कहा कि, कांग्रेस का मानना है कि पं नेहरु के कारण ही एक ‘चाय वाला’ पीएम बना है. तो एक काम कीजिए 5 साल के लिए कांग्रेस परिवार के बाहर के किसी कांग्रेसी को कांग्रेस अध्यक्ष बना दो. तो मैं मान लूंगा कि नेहरू जी के कारण ही कोई आम कांग्रेसी भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन पाया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मानने को तैयार ही नहीं कि कोई चायवाला प्रधानमंत्री बन सके. उन्होंने कहा, कांग्रेस एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया इसके लिए 125 करोड़ लोगों को श्रेय देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर चीज के लिए नेहरू जी को ही श्रेय देने का मन करता है.
कांग्रेस निर्मल बाबा जैसी – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की तुलना निर्मल बाबा से करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल टीवी पर आने वाले उस बाबा की तरह हो गया है जो कहते हैं कि दूध पीते हो, नहीं पीते तो पीना शुरू कर दो कृपा आनी शुरू हो जाएगी.
नोटबंदी से सिर्फ गांधी परिवार को हुई दिक्कत
पीएम मोदी ने नोटबंदी को एक बार फिर सफल बताते हुए कहा कि नोटबंदी से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी से सिर्फ एक परिवार के लोग रो रहे हैं, हम लुट गए, हम लुट गए.